Vasundhara Raje Bhajanlal Sharma Video: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएम पद की शपथ ली। अल्बर्ट हॉल के बाहर हुए इस समारोह में पीएम मोदी समेत शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद भजनलाल शर्मा सीएम की कुर्सी पर बैठे। इस दौरान एक खास नजारा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। वसुंधरा राजे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मिठाई खिलाकर बांटी खुशी
वीडियो में नजर आ रहा है कि वसुंधरा राजे धीरे-धीरे भजनलाल शर्मा के पास पहुंचती हैं और फोटो खिंचाने के लिए उनके सिर पर हाथ रख देती हैं। इसके बाद सभी हंसने लगते हैं। वे उन्हें आशीर्वाद भी देती हैं। इसके बाद मिठाई का डिब्बा आता है और भजनलाल पूर्व मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराते हैं। वह इसमें से थोड़ी सी मिठाई लेकर खुद खाती हैं। इस दौरान हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा भी खुश नजर आते हैं।
दीया कुमारी को भी दिया आशीर्वाद
इसके साथ ही राजे ने उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी को भी आशीर्वाद दिया। विधिवत कार्यक्रम और पूजा-पाठ के बाद दीया कुमारी वसुंधरा राजे की ओर झुकीं, तो उन्होंने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया। सियासी गलियारों में ये दो नजारे चर्चा का विषय बन रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कश्मकश चल रही थी। वसुंधरा राजे पर शक्ति प्रदर्शन और बेटे दुष्यंत सिंह पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगा था। हालांकि आलाकमान ने तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री का फॉर्मूला दिया तो आखिरकार राजे को पीछे हटना पड़ा। कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे को केंद्र की राजनीति में लाने की तैयारी चल रही है।