Udaipur-Ahmedabad Railway Track Blast: उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक और पुल को डेटोनेटर से उड़ाने की साजिश को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। 13 दिन पहले शुरू हुई उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में ATS और पुलिस ने घटना स्थल की जांच रविवार रात 11.00 बजे पूरी की। इसके बाद एटीएस टीम द्वारा नार्थ-वेस्टर्न रेलवे को साइट क्लीयरेंस दिए जाने के बाद ट्रैक को फिट घोषित किया गया। वहीं उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग पर रेलों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
NSG पहुंची मौके पर
रेलवे पीआरओ शशि किरण ने बताया कि रात तीन बजे यातायात दोबारा शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद सोमवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर इस ट्रैक से मालगाड़ी को निकाला गया। मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। इस बीच सोमवार को दिल्ली से NSG के तीन अधिकारी उदयपुर आए, जो घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। पूरे मामले की तीन अधिकारी अलग-अलग एंगल से जाच कर रह हैं।
रेलवे ट्रेक फिट घोषित
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि इस ट्रैक पर एटीएस की टीम की ओर से निरीक्षण करने के बाद रात 11:30 बजे ट्रैक को फिट घोषित किया गया। ब्लास्ट हुए रेलवे ट्रैक एरिया को रात 3.30 बजे सही कर दिया गया है। यही नहीं, रात को ही ट्रैक पर इंजन चलाकर ट्रायल भी कर लिया गया। अब आज से अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद आज दोपहर 12 बजे असारवा-उदयपुर आने वाली पैसेंजर ट्रेन आएगी।
2 फीट ट्रैक डैमेज हुआ था
उन्होंने बताया कि ब्लास्ट से करीब 2 फीट ट्रैक डैमेज हुआ था और रॉड मुड़ गई थी। 13 मीटर लंबा पूरा एक रॉड या कहें पटरी का बेंच आता है, उसे बदला गया। बता दें उदयपुर से करीब 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस और खारवा चंदा स्टेशन के बीच में शनिवार रात करीब 8.00 बजे ट्रेक पर ब्लास्ट हुआ था।
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इधर, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। राजस्थान की डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सीएम गहलोत ने डीजी पुलिस को मामले की तह तक जाने के निर्देश रविवार को ही दे दिए थे।
बता दें आमजन द्वारा इस ट्रैक को शुरू करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। लगभग दो दशक यानी 20 साल बाद इसे शुरू किया जा सका। ऐसे में इस ट्रैक को तोड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ स्थानीय लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं। पीएम मोदी ने भी इस ट्रैक को लेकर कहा था कि इस लाइन के शुरू होने से अहमदाबाद और राजस्थान के विकास के गति को बल मिलेगा। ऐसे में लोग इस घटना से काफी आहत हैं।