उदयपुर: उदयपुर से झाड़ोल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। झाड़ोल से उदयपुर रोड़ पर रणघाटी में चलती कार में आग लग गयी। यहां देखा जा सकता है कि सड़क पर चलती कार कुछ ही समय में आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि इस कार में चार लोग सवार थे, जिन्होंने बमुश्किल अपनी जान बचाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग झाड़ोल से उदयपुर आ रहे थे उसी समय यह आग लग गयी। इस घटना के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी। अभी तक आग के कारणों पता स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, प्रथमदृष्ट्या आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।