राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा हुआ है। बनास नदी में नहाने गए 11 दोस्त डूब गए, जिसमें से आठ की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। शुरुआती राहत और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर आठ के शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे 11 लड़के बनास नदी में नहाने गए थे। जिसके बाद उनके डूबने की खबर सामने आई। इसमें से आठ की मौत हो गई है जबकि तीन को बचा लिया गया है। SP विकास सांगवान ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर को सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध, पुराने बनास पुल के पास हुआ। सभी की उम्र 25 से 30 उम्र के बीच थी।
जयपुर से सभी पिकनिक मनाने के लिए जयपुर से टोंक पहुंचे थे। बचाए गये लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं टोंक जिला अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है।
घटना को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
वहीं सचिन पायलट ने लिखा कि टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें। कुछ युवकों को प्रशासन द्वारा सकुशल बचा लिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दुखांतिका से प्रभावित पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।