Rajasthan News : राजस्थान के श्रीगंगानगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों के लोग एक ही परिवार के हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह मामला राजियासर थाना क्षेत्र के करडू गांव का है, जहां जमीन को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने गुरुवार दोपहर में अपने रिश्तेदारों को बुलाया और दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घर की छत पर जमकर मारपीट हुई। आरोपियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले राजस्थान के गृह राज्यमंत्री? अवैध बांग्लादेशियों को बंधक बनाने पर उठाए थे सवाल
पीड़ित पक्ष ने कराई FIR
इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कालू खां और वरियाम खां ने राजियासर थाने में गांव के ही लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। वरियाम खां ने गुलाब अली, बबलू, मुराद खां, मोहब्बत, शादक, रसी खां, राजिया समेत 40 से 50 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार, अचानक करीब 50 लोगों ने हमला बोल दिया।
प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मारपीट का वीडियो साझा किया। साथ में उन्होंने लिखा कि भाजपा के गुंडाराज में आमजन की सुरक्षा रामभरोसे है। प्रदेश का हाल अब ऐसा हो गया है, जैसे यहां सरकार का नहीं, बल्कि बदमाशों का राज है। सूरतगढ़ के राजियासर की ये भयावह तस्वीरें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
यह भी पढ़ें : राजनीति, दया याचिका, लोकतंत्र… राजस्थान में पूर्व BJP विधायक कंवर लाल मीणा की सजा पर उठे सवाल
डोटासरा ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। अपराध, हिंसक घटनाओं और गुंडागर्दी से जनता में भय का माहौल है, अपराधी बेलगाम है और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है। 'सुशासन' के नाम पर जनता से सिर्फ खोखले वादे किए जा रहे हैं, जबकि हकीकत में भाजपा राज में राजस्थान कु-शासन का क्रूर चेहरा बन चुका है।