TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

क्या है Sukhdev Singh Gogamedi मर्डर का पाकिस्तान कनेक्शन; सरकार कराएगी NIA जांच, मानी गई मांगें

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड समिति ने शव लेने से इनकार कर दिया है। वहीं मर्डर का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है, जानिए क्या?

Sukhdev Singh Gogamedi
केजे श्रीवत्सन, जयपुर Sukhdev Gogamedi Murder Pakistan Connection: करनी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मर्डर केस में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। दावा किया गया है कि गोगामेड़ी का मर्डर पाकिस्तान ने कराया है। उन्हें पाकिस्तान से भी मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसका कनेक्शन लाल चौक पर तिरंगा फहराने से है। 15 अगस्त 2018 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने करनी सेना के साथ जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। उसके बाद से ही वह पाकिस्तान के टारगेट पर थे। पिछले साल करनी सेना ने उन्हें सुरक्षा देने की मांग उठाई थी, लेकिन गहलोत सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है।  

संघर्ष समिति का शव लेने से इनकार

दरअसल, गोगामेड़ी हत्याकांड संघर्ष समिति ने कुछ मांगे रखी थीं, जिन्हें अब मान लिया गया है। बता दें कि जो मांगे मंजूर हुई हैं, उनमें गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस से न्यायिक जांच होगी और इसकी सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई होगी। अन्य मजूर मांगे - 1 . श्याम नगर के थानाधिकारी की लापरवाही थी, जिसने आरोपियों को भागने दिया। तत्काल उन पर कार्रवाई होगी। 2. परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाएगी। 3. घायल अजित सिंह के लिए नई सरकार आर्थिक पैकेज देगी। 4. परिवार के लोगों को आवेदन के अनुसार जयपुर और हनुमानगढ़ में लाइसेंस मिलेगा। 5. गवाहों को सुरक्षा मिलेगी। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची SIT

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान पुलिस द्वारा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई SIT ने अपना काम शुरू कर दिया है। SIT ने आज घटनास्थल का दौरा किया। ADG क्राइम दिनेश MN, CID CB के SP करण शर्मा, ASP विद्याप्रकाश, पूर्व ASP संजीव भटनागर और हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने श्याम नगर में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची। DGP उमेश मिश्रा के निर्देश पर यह SIT गठित की गई है, जिसे जल्द रिपोर्ट देने निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं गोगामेड़ी के हत्यारोपियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि नितिन और रोहित अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। 24 घंटे बाद भी दोनों का सुराग नहीं लग पाया है। राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों का सुराग देने वालों को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।


Topics:

---विज्ञापन---