राजस्थान की मशहूर कथावाचक और भजन गायिका साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध हालात में हुई मौत से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है. मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है, जिसकी जिम्मेदारी एसीपी छवि शर्मा को सौंपी गई है.
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी तस्वीर साफ नहीं होने के बाद विसरा सैंपल जांच के लिए जयपुर भिजवाया. इस बीच इस मामले में गहराई से जांचके लिए एसीपी छवि शर्मा की अगुवाई में एसआईटी क गठन किया गया.
---विज्ञापन---
एसआईटी में तकनीकी और साईबर टीम को भी शामिल किया गया. एसआईटी ने जांच शुरु कर दी. एसीपी छवि शर्मा ने बताय कि इंजेक्शन को लेकर जांच चल रही है कहां से खरीदा. साध्वी को इंजेक्शन लगाने वाले कपांउडर देवी सिंह से भी पूछताछ की. कहा इंजेक्शन सामान्य था इससे मौत की कम संभावना है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें;10000 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त, राजस्थान के नागौर में पुलिस की रेड, जानें और क्या-क्या हुआ बरामद?
साध्वी की मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है. छवि शर्मा ने कहा एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य इक्टठे किए. मेडिकल टीम ने भी पोस्ट मार्टम के दौरान साक्ष्य इकट्ठे किए. सभी को पुलिस ने सुरक्षा में ले लिया. संबधित विभाग को भेजा गया. कहा कुछ बिंदुओ के आमने सामने आने के बाद उनकी तकनीकी और साईबर की टीम भी विश्लेषण कर रही है.
छवि शर्मा ने कहा कि आश्रम से सीसीटीवी कैमरा हटाने के साक्ष्य पुलिस को अभी तक नहीं मिले. इसलिए किसी के दावे पर यकीन नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें;महिलाओं को करनी पड़ती है पुरुषों से 3 गुना ज्यादा मेहनत, तब मिलती है राजनीति में जगह: वसुन्धरा राजे