Rajasthan Sikar Accident News : राजस्थान से एक हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। सीकर में एक बस पुलिया से टकराई गई, जिससे गाड़ी में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दुर्घटना में अबतक 12 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास मंगलवार को यह हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार बस एक पुलिया से जा टकराई, जिससे यात्रियों में चीफ-पुकार मच गई। पुलिया से टक्कर इतनी तेज हो हुई कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : नेशनल हाइवे पर 2 बसों में भयंकर भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायलहादसे में अबतक 12 लोगों की गई जान
हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 37 घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। एक दर्जन से ज्यादा घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनमें से 5 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। सीकर के एसके अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : एक लेडी कॉन्स्टेबल की वजह से राजस्थान-हरियाणा में कैसे छिड़ गई चालान काटने की जंग? जानें मामलाधनतेरस के दिन हुआ हादसा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल है। यह हादसा धनतेरस के दिन हुआ, जब सड़कों पर लोगों की भीड़ रहती है। पुलिस ने क्रेन के जरिए पुलिया में घुसी बस को निकाला। साथ ही मृतकों के घरवालों को भी इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।