Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को 2 कांग्रेस विधायकों ने बड़े बयान दिए। विधानसभा में बजट की अनुदान मांगों को लेकर चर्चा हो रही थी। इस चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक साबिया जुबेर ने स्वंय को और मेव समाज को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बताया। उनके बयान के बाद कांग्रेस विधायक अमीन खान ने स्कूलों में कराई जाने वाली प्रार्थना पर सवाल उठाए।
मैंने भी अपना इतिहास निकलवाया
विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान साबिया ने कहा कि मेव समाज के लोग अलवर, नूंह और भरतपुर में बसते हैं। जहां श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। मैंने भी अपना इतिहास निकलवाया है। इसमें मुझे यह जानकारी मिली है कि मेव लोग तो राम और कृष्ण जी के वंशज हैं।
साबिया जुबैर यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि भले ही धर्म परिवर्तन हो गया हो लेकिन आदमी का खून तो नहीं बदलता हैं। खून तो राम और कृष्ण का ही है। विधायक ने कहा कि मेव को मेवा समझें आप 10 साल में देखना हम कहां पहुंचते हैं।
औरपढ़िए –UP Chief Minister: मुख्यमंत्री योगी ने अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड, कांग्रेस के इस दिग्गज पूर्व CM को छोड़ा पीछे
हम हिंदू धर्म को अच्छे से जानते हैं
वहीं बाड़मेर के शिव से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने बजट बहस में चर्चा करते हुए स्कूलों में बुलाई जाने वाली प्रार्थना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता तो कागजों में ही है। देश में 31 अक्टूबर 1984 को ही सेकुलरिज्म का खात्मा हो गया था। आगे भारत हिंदू राष्ट्र भी हो जाएगा लेकिन हमें मारेगा कोई नहीं।
हम हिंदू धर्म को अच्छी तरह से जानते हैं। हिंदू भी दूसरे इंसान की रक्षा करने का काम करेंगे। लेकिन राजस्थान में आज हर स्कूलों में एक संप्रदाय के नाम की पूजा से कार्यक्रम शुरू होते हैं।
औरपढ़िए –प्रदेशसेजुड़ीअन्यबड़ीख़बरेंयहाँपढ़ें