Ramprasad Meena Sucide Case: रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में बुधवार को हैरिटेज नगर निगम ने अवैध रूप से बन रहे होटल को ध्वस्त कर दिया। उधर सांसद किरोडी लाल मीणा के धरना स्थल पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।
जनप्रतिनिधि तमाशा देख रहे थे- दीया कुमारी
सांसद दीया कुमारी ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। सांसद ने कहा रामप्रसाद मीणा के पास जमीन का पट्टा था और वे उस पर अपना मकान बनाना चाहते थे। निगम पट्टा जारी करने के बाद मृतक को मकान बनाने से रोक रहा था। सांसद ने आगे कहा जयपुर में जब एक गरीब परिवार के साथ अन्याय हो रहा था, तब जनप्रतिनिधि तमाशा देख रहे थे।
सांसद ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। जिस नगर निगम ने पट्टा जारी किया, वही उनको अपना मकान बनाने से रोक रहा था। ऐसा भूमाफिया और अफसरों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था।
उधर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे मृतक के परिजनों के साथ हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक इसी हालात में रहेंगे। सांसद मीणा ने कहा कि वैध पट्टा होने के बाद भी निगम मृतक रामप्रसाद को मकान बनाने नहीं दे रहा था। इससे वो व्यक्ति आत्महत्या के लिए मजबुर हुआ। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियाें पर कार्रवाई होनी चाहिए।