TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Rajasthan: तीन साल और 18 महीने के दो मासूमों के साथ जिंदा जली महिला, कुछ ही देर पहले झगड़ा करके खेत चली गई थी सास

सूरतगढ़: राजस्थान के सूरतगढ़ में एक विवाहिता ने अपने 2 बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। इस घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला का उसकी […]

सूरतगढ़: राजस्थान के सूरतगढ़ में एक विवाहिता ने अपने 2 बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। इस घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला का उसकी सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

सास के साथ हुआ था विवाद

यह मामला श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के ठेठार गांव का है। जहां पर सोमवार को चक 1 के एनडी निवासी ज्योति कंवर (27) पत्नी बजरंग सिंह ने अपने दो मासूम बच्चों मोहित (18 महीने) और सार्थिक (3) के साथ आत्म हत्या कर लिया। विवाहिता और उसकी सास घर में अकेली थीं। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद सास खेत में चली गई। सास के जाने के बाद महिला ने केरोसिन डालकर आग लगा लिया। यह भी पढ़ें- बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का विरोध, नाराज शिव सैनिकों ने दिखाए काले झंडे

फरवरी 2018 में शादी हुई थी शादी

आस-पास के लोग घर से धुआं निकलता देख पहुंचे तो, उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर आग लगी है। इसके बाद गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजियासर थाना अधिकारी सत्यानारायण गोदारा और डीएसपी किशन सिंह बिजारणिया मौके पर पहुंचे। राजियासर पुलिस ने तीनों के शवों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है। बता दें कि ज्योति कंवर की बजरंग सिंह से फरवरी 2018 में शादी हुई थी। ज्योति के माता-पिता नहीं हैं। घटना के वक्त ज्योति का पति बजरंग किसी काम से सूरतगढ़ गया हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---