TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में और तेज होगा गर्मी का असर, चुरू रहा सबसे गर्म

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी सहित कई जिलों में पारे में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं। ‘लू’ चलने से […]

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी सहित कई जिलों में पारे में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं।

'लू' चलने से बढ़ेगी दिक्कत

पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण राजस्थान के मरूस्थलीय क्षेत्र में 'लू' चलने लगेगी। जिससे वहां की मिट्टी गर्म होना शुरू हो जाएगी। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिमी विक्षोभ से नहीं मिलेगी राहत

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई इलाकों में पारे में कमी देखने को मिल रही हैं। रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में सामान्य तापमान दर्ज किया गया। इसके कारण हवाएं थोड़ी ठंडी रही। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के बहुत सारे राज्यों में भी रहेगा।

चुरू रहा सबसे गर्म

प्रदेश में रविवार को चुरू का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया और यहां का पारा 35.2 डिग्री रहा। इसके साथ ही बाकी जिलों का तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता न के बराबर होने के कारण मार्च के पहले हफ्ते से ही तेज गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---