Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में 12 जुलाई को बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी कुलदीप जघीना की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब इस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें 7-8 बदमाश बस में गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधी बेखौफ होकर बस के अंदर घुसते हैं और कुलदीप की हत्या कर फरार हो जाते हैं। अचानक हुए इस गोलीकांड से बस में बैठी सवारियां डर जाती हैं और जैसे तैसे बस की खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास करती है।
https://www.facebook.com/bharatpurlivenews/videos/236271569245775/?extid=WA-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=YCRy0i
बता दें कि भरतपुर में 4 सितंबर 2022 को भाजपा नेता कृपाल जघीना की बदमाशों गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना था। 12 जुलाई 2023 को चालानी गार्ड उसे रोडवेज की बस में जयपुर से भरतपुर पेशी के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में टोल प्लाजा पर अंदर बैठे कुलदीप और विजयपाल सिंह पर बदमाश तड़ातड़ गोलियां बरसा देते हैं।