TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

राजस्थान में ट्रक और जीप की टक्कर, 7 लोगों की मौके पर मौत

Rajasthan Road Accident: डूंगरपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 8 घायल हो गए है।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 8 घायल हो गए है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

टक्कर के बाद पलटी सवारियों से भरी जीप

ये हादसा डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर सीमा के पास नेशनल हाइवे नंबर 48 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर एक ट्रक और सवारियों से भरी क्रूजर जीप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इनती तेज थी कि क्रूजर जीप पलट गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद भी ट्रक आगे चलती रही क्रूजर जीप को रौंद दिया। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई, वहीं 8 लोग घायल गए है। यह भी पढ़ें: बिना सुहागरात के ही खत्म हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता; एक रात में टूटी 277 शादियों की चौंकाने वाली सच्चाई

घटना की जांच में जुटी पुलिस 

इस हादसे की जानकारी देते हुए बिछीवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी मदनलाल ने बताया कि दुर्घटना रतनपुर सीमा के पास हुई है। हादसे में मरने वाले सातों लोगों की जान चली गई। 8 लोग घायल गए, घायलों में भी 3 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए डूंगरपुर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

ओवरलोडेड थी टीप

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त क्रूजर जीप यात्रियों से ओवरलोडेड थी। सवारी इतनी ज्यादा थी कि लोग जीप के ऊपर बैठे हुए थे। हादसे में मारे गए लोगों ज्यादातर लोग वो थे जो जीप के ऊपर बैठे हुए थे। खबरों की माने तो हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक होना है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


Topics:

---विज्ञापन---