Rajasthan Politics: राजस्थान के बीजेपी सांसदों की विधानसभा चुनाव 2023 की रणनीति को लेकर नई दिल्ली में मंगलवार को बैठक हुई। में प्रदेश की संगठनात्मक कार्ययोजना की समीक्षा, आगामी रणनीति को लेकर चर्चा, विभिन्न जनहित व संगठनात्मक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि हर लोकसभा सत्र के दौरान पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद एक संयुक्त बैठक करते हैं। बैठक में प्रदेश के जो राजनैतिक मुद्दे हैं, उनकी चर्चा करते हैं। आज की बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान और जन आक्रोश घेराव की चर्चा की गई।
केंद्रीय नेता करेंगे प्रवास
सतीश पूनिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा आमजन को जिस तरीके से आत्मनिर्भर किया जा रहा है वह लाभार्थी हमारे शुभचिंतक, समर्थक और मतदाता बनें। कुल मिलाकर एक सारगर्भित बैठक हुई, एक समग्र चर्चा हुई है।
आगामी दिनों में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के प्रदेशभर में प्रवास होंगे। उनको लेकर चर्चा की गई, अच्छी सार्थक बैठक हुई। जिसमें राज्य की कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जो सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
जिला जनाक्रोश अभियान का होगा आयोजन
पूनिया ने कहा कि आने वाले दिनो में प्रत्येक जिले में जनाक्रोश अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत 16 मार्च को भरतपुर से हो गई है। 27 मार्च को प्रतापगढ़ में जिला जनाक्रोश का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल के मध्य तक इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलेंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल के अलावा भाजपा के राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मौजूद रहे।