TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Rajasthan News: जयपुर के चौमूं में दो बाइक आपस में भिड़ी, 1 की मौत, 4 घायल

Rajasthan News: जयपुर के चौमूं में रविवार शाम को दो बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज अंधड़ के कारण सामने से आ रही बाइक दिखाई नहीं दी। इसके कारण दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई। तेज अंधड़ […]

Rajasthan News: जयपुर के चौमूं में रविवार शाम को दो बाइक की टक्कर में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज अंधड़ के कारण सामने से आ रही बाइक दिखाई नहीं दी। इसके कारण दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई।

तेज अंधड़ के कारण हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर 2 युवक चौमूं से अमरसर जा रहे थे। तभी अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी के कारण सामने से आ रही बाइक दिखाई नहीं दी और दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें कालबेलिया बस्ती निवासी जीतू नाथ की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।

गंभार घायलों को एसएमएस अस्पताल में कराया गया भर्ती

गंभीर घायलों की पहचान योगेश पुत्र बनवारीलाल कुमावत निवासी अमरसर, प्रहलाद पुत्र भैरूनाथ निवासी बंदौल और एक छोटे बच्चा शामिल है। वहीं 1 घायल अंकित पुत्र प्रहलाद कुमावत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल में पोस्टमाॅर्टम के लिए रखवाया है। इसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---