TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Rajasthan News: लापता भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू का सफल रेस्क्यू, पिता बोले- ‘भगवान का शुक्र है कि बेटा मिल गया’

Rajasthan News: नेपाल स्थित माउंट अन्नपूर्णा चोटी से लापता हुए अजमेर के पर्वतारोही अनुराग मालू का तीन दिन बाद रेस्क्यू कर लिया गया। बुधवार शाम को लोकेशन मिलने के बाद से भारतीय सेना और नेपाली आर्मी के जवान उनकी तलाश कर रहे थे। उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर रेस्क्यू करने के बाद मालू […]

Rajasthan News: नेपाल स्थित माउंट अन्नपूर्णा चोटी से लापता हुए अजमेर के पर्वतारोही अनुराग मालू का तीन दिन बाद रेस्क्यू कर लिया गया। बुधवार शाम को लोकेशन मिलने के बाद से भारतीय सेना और नेपाली आर्मी के जवान उनकी तलाश कर रहे थे। उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर रेस्क्यू करने के बाद मालू के पिता ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि बेटा सकुशल मिल गया। उसे पोखरा के मणिपाल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। बता दें कि पर्वतारोही अनुराग 17 अप्रैल की सुबह 6 हजार मीटर ऊंचे पहाड़ों के बीच दरार में गिर गए थे। और पढ़िए – Jalore News: खेत पर बने कमरे में छुपा रखा था 3 किलो अफीम का दूध, पुलिस ने किया बरामद

करम वीर चक्र से सम्मानित हैं अनुराग

बता दें कि मंगलवार को दो अन्य भारतीय पर्वतारोही, बलजीत कौर और अर्जुन वाजपेयी को भी अन्नपूर्णा पर्वत चोटी से बचाया गया था। मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8 हजार मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर हैं। अनुराग मालू को करमवीर चक्र से सम्मानित किया गया है। वह भारत से अंटार्कटिक यूथ एंबेसडर बने थे। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---