TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rajasthan News: चूरू में मजदूरों को ले जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत, 7 घायल

Rajasthan News: चूरू के साहवा में बुधवार शाम मजदूरों से भरी एक पिकअप पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उधर हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी […]

Rajasthan News: चूरू के साहवा में बुधवार शाम मजदूरों से भरी एक पिकअप पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं उधर हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

1 मजदूर की मौके पर हुई मौत

हादसे में घायल मजदूरों ने बताया कि वे सरदारशहर से टिडियासर मजदूरी के लिए गए हुए थे। वापस लौटते वक्त संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई। जिसमें डाबड़ी छोटी निवासी बबलू की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में श्यामलाल निवासी छोटी डाबड़ी, बलूराम, पवन कुमार, करण, अर्जुन, विशाल, रोहित निवासी बुचावास घायल हो गए। पुलिस ने मृतक बबलू का शव साहवा स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं कुछ मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---