Rajasthan News: महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नन्हे मुन्नों को गुणवत्तापूर्ण कपड़े की दो यूनिफॉर्म दी जाएगी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिलेंडर और बर्तन दिए जाएंगे। जिससे गर्म पोषहार तैयार कर बढ़िया क्वालिटी की प्लेट में परोसा जाएगा साथ ही चम्मच, पानी पीने के लिए ग्लास भी दिया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री को इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति और बजट घोषणाओं की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया। समीक्षा बैठक में निदेशक आई सी डी एस रामावतार मीणा तथा आयुक्त महिला अधिकारिता पुष्पा सत्यानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें