Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Rajasthan News: चौथी क्लास के बच्चे ने सीएम गहलोत को वीडियो काॅल पर सुनाए 50 जिलों के नाम, सीएम बोले- गजब की प्रतिभा है

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः राजस्थान में एक साथ नए 19 जिले बनाए जाने से जहां एक तरफ कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं तो दूसरी ओर अब इससे जुड़ी नई और रोचक बातें भी सामने आ रही है। राजस्थान के 50 जिलों के नाम बताने वाले उदयपुर के चौथी क्लास के बच्चे की सीएम गहलोत […]

जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्टः राजस्थान में एक साथ नए 19 जिले बनाए जाने से जहां एक तरफ कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं तो दूसरी ओर अब इससे जुड़ी नई और रोचक बातें भी सामने आ रही है। राजस्थान के 50 जिलों के नाम बताने वाले उदयपुर के चौथी क्लास के बच्चे की सीएम गहलोत ने तारीफ की। मंगलवार को सीएम ने उदयपुर के अर्जुन से वीडियो काॅल पर बात की। सीएम ने बच्चे से बात कर उसका हौसला बढाया और कहा कि आपसे बात कर बहुत अच्छा लगा।
और पढ़िए -सीएम केजरीवाल ने पीएम से किया निवेदन, आप अपना काम करें और हमें दिल्ली की जनता के काम करने दें

सीएम ने परिवार के बारे में ली जानकारी

सीएम ने वीडियो काॅल पर बात करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा। तुम्हारे मुंह से 50 जिलों के नाम सुनकर। मुझे जानकर बहुत अच्छा लगा, तुम इतनी छोटी सी उम्र में पूरे प्रदेश का विजन रखते हो। सीएम ने अर्जुन से पूछा कि तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं? अजुर्न ने कहा कि उनके पिता पेट्रोल पंप कर्मी हैं। सीएम ने पूछा कितने भाई हो? अर्जुन ने कहा- हम दो भाई हैं।
और पढ़िए - सावधान हो जाओ! आ गया ‘साइबर सर्वे ठग’, मिनटों में साफ कर देता है लाखों रुपये, जानें कैसे बचें?

सोशल मीडिया पर भी की तारीफ

इसके बाद सीएम ने अर्जुन की पढ़ाई के बारे पूछा तो अर्जुन ने बताया कि उसे पढ़ाई में कोई समस्या नहीं है। सीएम अशोक गहलोत इस बच्चे का पहले वीडियो देखकर और उसके बाद उसे वीडियो कॉल पर बातचीत के बाद इस कदर प्रभावित हुए कि अपने साथ हुई वीडियो कॉलिंग को उन्होंने खुद अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'उदयपुर के खेमपुर के मेधावी नौनिहाल अर्जुन का राजस्थान के प्रति प्रेम, स्मरण शक्ति और जागरूकता बड़ों को भी प्रेरित करती है'।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---