Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना शनिवार देर रात हनुमानगढ़ मेगा हाइवे की है।
जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले के बिसरासर गांव के पास राजमार्ग पर अचानक दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजीदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
पल्लू एसएचओ गोपीराम ने कहा कि रावतसर-सरदारशहर मेगा हाईवे पर बीती रात करीब 10.30 बजे ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर और 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक घायल को बीकानेर रेफर किया गया है।