Rajasthan Lok sabha Exit Poll Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान समाप्त होने के बाद आज देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं। इंडिया टीवी एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं भाजपा को 23 सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्या के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 22 सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि 1 सीट अन्य को मिलने का अनुमान है। एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 16-19 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 5-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
एबीपी सीवोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 21-23 सीटें, कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं टीवी 9 के पोलस्टारट के अनुसार बीजेपी को 19 सीटें, कांग्रेस को 5 सीटें और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है। हालांकि अंतिम परिणाम 4 जून को ही आएगा, लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों से कुछ हद तक भविष्य की लोकसभा की तस्वीर का अंदाजा लग जाएगा। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। ऐसे में सभी सर्वे एजेंसियों के आंकड़े सामने आना शुरू हो जाएंगे। राजस्थान में बीजेपी फिर से दम दिखाएगी या फिर कुछ नया होने वाला है, इसका पल-पल का अपडेट हम आपको सबसे पहले देंगे।
यहां देखें देशभर में एग्जिट पोल के आंकड़ों की लाइव अपडेट
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में 25 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 19 अप्रैल को पहले चरण में राजस्थान की सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हुई थी। ऐसे में अब 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
एक्जिट पोल
NDA
INDI
अन्य
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA
22
2
1
TIMES NOW-ETG
ABP C-VOTER
21-23
2-4
0
INDIA TODAY AXIS
16-19
5-7
1-2
POLSTRAT
19
5
1
2019 में किसको कितनी सीटें मिली थी?
बात करें 2019 के परिणामों की तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार भाजपा की राह आसान नहीं है। पार्टी को जैसलमेर-बाड़मेर, चुरु और नागौर जैसी सीटों पर कड़ी टक्कर मिल रही है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गई है। वहीं चूरु सीट पर टिकट कटने के बागी हुए राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वहीं नागौर से एक बार फिर हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं। उन्हें यहां से कांग्रेस का समर्थन हासिल है।
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था। हालांकि नागौर सीट पर बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के साथ गठबंधन किया था। वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 25 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 4 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी।