CM Ashok Gehlot: सीएम मंगलवार को डूंगरपुर के दौर पर थे। यहां सीएम कार से भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कथा वाचक दीदी से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां गरीब, बेरोजगार, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बजट दिया गया है। दुनिया के किसी देश में ऐसा बजट आज तक नहीं आया।
सीएम ने चुनावों के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की परंपरा टूटेगी और कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट होगी। कार्यक्रम में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा, केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया साथ थे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें