TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: प्रदेश में 10 गुना बढ़ गए सांप्रदायिक दंगे, किरोड़ीलाल बोले- 19 हजार किसानों की जमीन हुई नीलाम

Rajasthan Election 2023: नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन लाॅन्च होने के बाद प्रदेश में भाजपा नेता पूरी तरह आक्रामक मोड में आ गए है। पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने जिलों में प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में पेपरलीक, लचर कानून व्यवस्था […]

Rajasthan Election 2023: नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन लाॅन्च होने के बाद प्रदेश में भाजपा नेता पूरी तरह आक्रामक मोड में आ गए है। पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने जिलों में प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में पेपरलीक, लचर कानून व्यवस्था और कर्जमाफी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सांसद ने लगाई आरोपों की झड़ी

किरोड़ीलाल ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी का झूठा वादा किया। गहलोत सरकार में सांप्रदायिक दंगे 10 गुना तक बढ़ गए। जल जीवन मिशन में सरकार ने 20 हजार करोड़ का घोटाला किया। पीपलखूंट में 10 हजार करोड़ की खान 5 हजार करोड़ में बेची। सांसद ने कहा कि प्रदेश साइबर अपराध में नंबर 1 है। कर्ज माफी तो दूर किसानों की 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हो गई। फसल खराबे का कोई मुआजवा नहीं मिला। 5 सालों में किसानों को मिलने वाले बिजली के दाम दो गुना हो गए। फ्री बिजली भी मात्र एक शिगूफा है। योजना में ऐसे प्रावधान जोड़े गए हैं कि 80 प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा। सारी योजनाएं वाहवाही बटोरने के लिए शुरू की गई है।

पेपरलीक से 50 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद

प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे दुष्कर्म को लेकर सांसद ने कहा कि प्रतिदिन बलात्कार की 17 घटनाएं हो रही हैं। वहीं दलित अत्याचार में प्रदेश नंबर 1 है। पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े 4 साल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। इससे 50 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया।


Topics:

---विज्ञापन---