Rajasthan Congress protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से बीजेपी दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया. कमिश्नरेट के बाहर दो स्तर की बैरिकेडिंग लगाई गई और यही बैरिकेडिंग प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव का कारण बनी. बैरिकेड तोड़ने की कोशिश में कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तेज धक्का-मुक्की हुई. कई कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. झड़प में कांग्रेस नेता रवि सिंगारिया के कपड़े फट गए और एक महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई. कुछ अन्य महिलाओं को भी हल्की चोटें आईं.
तनाव बढ़ता देख पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिए गए कौन-कौन से नेता?
हिरासत में लिए गए नेताओं में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, मनीष यादव, ललित यादव, प्रताप सिंह खाचरियावास, धर्मेंद्र राठौड़ और महेंद्र राजोरिया शामिल हैं. हिरासत के दौरान विधायक मनीष यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका गला दबाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. सभी को सीआरपीसी 129 के तहत हिरासत में लिया गया है और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दूसरी जगह छोड़ा जाएगा. करीब तीन घंटे चले तनाव के बाद प्रशासन ने बैरिकेट हटाए और ट्रैफिक बहाल किया. कमिश्नरेट के सामने और गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर अब स्थिति सामान्य है.
---विज्ञापन---
अपडेट हो रही है
---विज्ञापन---