केजे श्रीवत्सन/दौसा
राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को एक पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिला। यह हू-ब-हू मध्य प्रदेश में घटी घटना से मेल खाता है। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले सिकराय के रैली के मंच से ही सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपने चहेतों को कैंडीडेट घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, इन्हें जिताने के लिए भी अपील कर डाली। बता दें कि चुनाव अभियान के चलते शुक्रवार को दौसा जिले के सिकराय गांव में कांग्रेस की तरफ से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा आयोजित की गई। अनुमान था कि इस रैली के मंच से प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर उतारे जा रहे पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो जाएगा।
-
अशोक गहलोत ने कल खुद को बताया था मुख्यमंत्री पद का सबसे सशक्त दावेदार, सचिन पायलट ने कहा था-फेस जैसा कुछ नहीं होता