TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा तो मरेगा…’, अपनी ही सरकार पर क्यों बरसे किरोड़ी लाल मीणा?

Rajasthan Politics News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज का समय मिलावट का है। हां में हां मिलानी जरूरी है।

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजधानी जयपुर में विधानसभा के बजट सत्र का शुभारंभ हो चुका है। सत्र के पहले दिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चौंकाने वाला बयान दिया। अपने विधानसभा सत्र में छुट्टी की एप्लीकेशन दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष से पूछो। इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि आज मिलावट का समय आ चुका है। अगर हां में हां मिलाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे। हां जी के दरबार में जो लोग ना जी कहेंगे तो मरेंगे। उनकी आदत हर बात पर हां कहने की नहीं है। मैं जो सच बोलता हूं, उसका दर्द मुझे भी है। यह भी पढ़ें:प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी गर्लफ्रेंड, दंपती ने स्कॉर्पियो से रौंदकर मार डाला; ऐसे खुला राज मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द छलक पड़ा। उल्टा मीडिया से सवाल करते हुए कहा कि पिछले 5 साल में विपक्ष की भूमिका किसने निभाई थी? मुझे अपनी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने दी गई, लेकिन वे सड़क पर खड़े रहे। इसी आधार पर सत्ता में वापसी की, जब मुद्दे मरते हैं तो कहां परिणाम निकलते हैं? इसलिए मैं भी मुरझा जाता हूं, मुझे भी दुख होता है।

अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया

मीणा ने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठे थे, युवाओं ने उनसे आस लगाई थी। युवा चाह रहे थे कि कार्रवाई होगी। पिछली सरकार के राज में भी वीरांगनाओं को अपमानित किया गया, मैं भी अपमानित हुआ था। कुछ ऐसे मामले हैं, जिनके बारे में मैं बता नहीं सकता। सीधे तौर पर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। यह भी पढ़ें:Video: मुंडका से आजाद प्रत्याशी रामवीर शौकीन के दफ्तर में घुसी कार; पैर में फ्रैक्चर, बोले- जानलेवा हमला हुआ उनके बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि सरकार कुछ मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है। मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में वे कुछ मुद्दे मीडिया के सामने लाएंगे। बीसलपुर में अवैध बजरी खनन का मुद्दा भी मीणा ने उठाया। उन्होंने कहा कि सब हमारी आंखों के सामने हो रहा है, फिर भी कोई एक्शन नहीं हो रहा। सदन से छुट्टी मांगे जाने से जुड़े सवाल पर डॉ. मीणा ने कहा कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। अचानक तबीयत कब खराब हो जाए, यह कोई कैसे बता सकता है?


Topics:

---विज्ञापन---