TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Rajasthan: बजट बहस जवाब में सीएम ने किए कई बड़े ऐलान, किसानों और युवाओं को दी सौगातें

CM Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। बजट बहस के जवाब में सीएम ने प्रदेश में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के खाली पद भरने के ये भर्तियां होगी। सीएम ने अपने भाषण में कहा कि चिरंजीवी […]

CM Ashok Gehlot: सीएम गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी। बजट बहस के जवाब में सीएम ने प्रदेश में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के खाली पद भरने के ये भर्तियां होगी। सीएम ने अपने भाषण में कहा कि चिरंजीवी योजना का दायरा अब बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रदेश के लोगों को अब अन्य राज्यों में भी मिलेगी। बता दें कि सीएम ने चिरंजीवी योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की थी।

किसानों को पेनल्टी में मिली छूट

बता दें कि राजस्थान में सीएम जब कभी भी बजट बहस का जवाब देते है तो यह परंपरा रही है कि नई घोषणाएं की जाती है। परंपरा के तहत सीएम ने ऐसा किया भी। सीएम ने किसानों के लिए वीसीआर की शिकायतों का समाधान करने के लिए ’स्वैच्छिक भार वृद्धि’ योजना की घोषणा की। और पढ़िए –Gulab Chand Kataria: विदाई समारोह में भावुक हुए कटारिया, सीएम बोले- अब आप गुलाब जी भाई साहब नहीं रहे

छात्रों के लिए 17 नए काॅलेज और 5 आईटीआई की घोषणा

सीएम ने चुनावी साल में छात्रों को तोहफा देते हुए कहा कि प्रदेश में 17 नए काॅलेज खोले जाएंगे। सीएम ने जयपुर में उर्दू बीएड काॅलेज के साथ 5 नए आईटीआई खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने युवाओं को सौगात देते हुए कहा कि 2 हजार 500 राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्तियां की जाएंगी।

जोधपुर में खुलेंगे दो एसडीएम कार्यालय

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार सीकर में मिनी सचिवालय का निर्माण भी करवाएगी। इसके अलावा अजमेर और दौसा में दो अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालयों को भी मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने जोधपुर में दो एसडीएम ऑफिस खोलने की घोषणा करने के साथ-साथ हनुमानगढ़ के नोहर में रोडवेज का डिपो बनाने की भी घोषणा की। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---