TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

जयपुर में प्रोपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

जयपुर: राजस्थान की राजधानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के करनी विहार इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 लोग एक स्कार्पियो गाड़ी पर हमला करते हुए व्यक्ति को […]

जयपुर में प्रोपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या
जयपुर: राजस्थान की राजधानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर के करनी विहार इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 5-6 लोग एक स्कार्पियो गाड़ी पर हमला करते हुए व्यक्ति को सड़क पर पटकर लाठी-सरियों से हमला कर रहे हैं। इस हमले में गाड़ी सवार की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र राठौर बताया जा रहा है। [videopress GZrWjuc6] झोटवाड़ा एसीपी पी स्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर अलग-अलग वाहनों में सवार 5-6 लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र राठौड़ पर हमला कर दिया। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हमने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---