TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

राजस्थान में अचानक फैली जहरीली हवा, सांस लेने में दिक्कत, सीकर में 15 बच्चों समेत 22 हॉस्पिटल में भर्ती

राजस्थान के सीकर में कई बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हवा जहरीली होने से बच्चों को सांस में समस्या हुई। इसके साथ ही कई बुजुर्गों को भी सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

राजस्थान में रविवार को अचानक जहरीली हवा फैल गई। सीकर में लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसी स्थिति से पूरे में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सीकर के एडीएम रतन लाल ने बताया कि हॉस्पिटल लाए गए बच्चे लगभग ठीक हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तैनात किया है। बताया कि 15 बच्चों सहित 22 मरीजों को भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया, इसका कारण पास की भट्टी में कपड़ों का जलना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के भिवंडी वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस लीक, पांच कर्मचारियों की हालत गंभीर

---विज्ञापन---

लोगों ने बताया कि सीकर के शांति नगर औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पहले हवा में धुआं और बदबू फैली। पहले तो लोगों ने सामान्य घटना समझ के नजरअंदाज कर दिया है। कुछ ही देर में लोगों का दम घुटने लगा। बच्चों को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई बुजुर्ग परेशान होने लगे। आनन-फानन में लोगों ने पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: इंदौर के पीथमपुर में बड़ा हादसा, गैस लीकेज से 3 लोगों की मौत

प्रभावित बच्चों का हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट व नेब्युलाइजर से इलाज किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर रतन लाल स्वामी और पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज तथा मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। लाल स्वामी ने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं। इस मामले के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि सैंपल लिए जा रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---