Mother's Day: देशभर में लोग आज मदर्स डे मना रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर मां से जुड़े वीडियो और स्टोरीज भी शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर अपनी मां की फोटो पोस्ट करते हुए भावुक संदेश लिखा है।
मां आज भी आपकी बहुत याद आती है- सीएम
सीएम ने अपनी मां का फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है'। उन्होंने आगे लिखा कि 'मां आज भी आपकी बहुत याद आती है'। फोटो में सीएम की पत्नी सुनिता गहलोत और उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं।
कर्नाटक में जीत से खुश दिखें सीएम
बता दें कि सीएम इन दिनों राज्य के दौरे पर हैं। जहां वे प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में जीत के बाद सीएम गहलोत काफी खुश नजर आए।
जोधपुर के हरियाढाणा गांव में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को राजस्थान में बड़ी जीत मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों सचिन पायलट जनसंघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर भी जारी है।