TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

पिता के कत्ल करने में कांपे नहीं बेटा-बेटी के हाथ, मां ने दिया साथ, संस्कार से पहले खुला राज

Dungarpur Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर में मां-बेटे ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। उनके इस काम में विधवा बेटी और उसके प्रेमी भी साथ थे। हत्या के बाद चारों ने इस हत्या को हादसे बनाने की कोशिश की। लेकिन श्मशान घाट में मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से लाश उठवाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया […]

पुलिस की गिरफत में पिता की हत्या करने वाले मां-बेटे।
Dungarpur Crime News: राजस्थान के डूंगरपुर में मां-बेटे ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। उनके इस काम में विधवा बेटी और उसके प्रेमी भी साथ थे। हत्या के बाद चारों ने इस हत्या को हादसे बनाने की कोशिश की। लेकिन श्मशान घाट में मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से लाश उठवाकर हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि सिर में चोट लगने से हुई। डूंगरपुर के सांगवाड़ा थाना इलाके में रहने वाले हेमंत जोशी के बेटे और पत्नी से मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मां-बेटे पति हेमंत की मौत के बाद श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पड़ोसी और परिवार के लोगों ने बताया कि वे डेयाना रोड़ पर बेहोश मिले थे। शरीर पर चोट के निशान थे परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

श्मशान पहुंचकर पुलिस ने किया पर्दाफाश

हेमंत की मौत के बाद परिवार के लोग उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान लेकर पहुंचे। जहां बेटा अपने पिता को मुखाग्नि देने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से शव उठवा दिया। पुलिस शव को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसका पोस्टमाॅर्टम किया तो पता चला कि हेमंत की मौत प्राकृतिक नहीं है बल्कि सिर में चोट लगने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने बेटा,बेटी और पत्नी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हेमंत को विधवा बेटी के प्रेम संबंधों पर आपत्ति थी। काफी समझाने पर भी वे नहीं मानें तो पिता तीनों ने मिलकर पिता को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और हेमंत की हत्या कर उसके शव को हाईवे पर फंक दिया।


Topics:

---विज्ञापन---