जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वैशाली नगर के एक निजी होटल में आयोजित नेशनल स्कूल टीचर अवॉर्ड कार्यक्रम में उनका विवादित बयान वायरल हो गया। मंच से संबोधन के दौरान विधायक ने पूरे जोश के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए। इसी बीच उनकी नजर कार्यक्रम में बैठे एक शख्स पर पड़ी। आरोप है कि वह शख्स न तो भारत माता की जय बोल रहा था और न ही वंदे मातरम बोल रहा था।
---विज्ञापन---
इस पर बालमुकुंदाचार्य ने मंच से ही उस व्यक्ति को खड़ा करवाया और सवाल दाग दिए कि तुम वंदे मातरम क्यों नहीं बोल रहे? क्या तुम इस देश के निवासी नहीं हो? दूसरी दुनिया से आए हो क्या? कार्यक्रम की जगह पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया, फिर लोगों के बीच फुसफुसाहट शुरू हो गई।
---विज्ञापन---
विवादित बयान का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक बार-बार उस व्यक्ति पर जोर डालते रहे कि वह वंदे मातरम बोले, लेकिन उसने नारा लगाने से मना कर दिया।
अब यह बहस और तेज हो गई है कि क्या किसी को देशभक्ति दिखाने के लिए नारा लगाने का दबाव दिया जा सकता है? सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नारे लगाने से ही देशभक्त तय होती है?
ये भी पढ़ें- हिजाब पर गरमाया माहौल, सीनियर डॉक्टर ने इंटर्न को ड्यूटी पर रोका, बोलीं- इसे उतार कर करो इलाज