LPG Cylinder 450 rupees in Rajasthan: आज साल 2024 का पहला दिन है। आज से राजस्थान के लोगों को भजनलाल सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। आज से प्रदेश के लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 1 जनवरी 2024 से राजस्थान के बीपीएल और उज्जवला योजना केे कनेक्शनधारियों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।इस योजना का लाभ गरीब परिवार की महिलाओं को मिलेगा। ऐसी महिलाएं जो बीपीएल श्रेणी में हैं उन्हें सबसे पहले इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एक साल में 12 सिलेंडर सस्ती दर पर मिलेंगे। बता दें कि प्रदेश में कुल 70 लाख उज्जवला कनेक्शन और 4 लाख बीपीएल कार्ड धारक हैं।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर पंजीयन कराना होगा। भारत सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 39 जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाएगी। जिसमें सस्ते गैस सिलेंडर की योजना भी है। इस योजना के तहत सिलेंडर लेते समय पूरे 903 रुपए आपको देने पड़ेंगे लेकिन इसके बाद सब्सिडी की रकम लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।
गहलोत सरकार ने शुरू की थी सस्ता सिलेंडर योजना
बता दें कि भाजपा ने इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है। इससे पहले इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को लागू हुई थी। इस योजना के तहत गहलोत सरकार 500 रुपए में सस्त सिलेंडर दे रही थी। अब भजनलाल सरकार 450 रुपए में सस्ता सिलेंडर देगी। सरकार के इस निर्णय के बाद हर महीने 52 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ सरकार पर पड़ेगा। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला कनेक्शनधारियों को 300रुपए की सब्सिडी दी जाती है।