TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

कोटा में दहन से पहले जमीन पर आया रावण, पुतले का सिर टूटा, हादसे से हड़कंप

Kota News; राजस्थान के कोटा में दहन से पहले ही रावण जमीन पर आ गया। जानकारी के अनुसार रावण के पुतले को क्रेन की मदद से खड़ा किया जा रहा था, तभी पट्टा टूटने की वजह से यह हादसा हो गया।

Kota Effigy of Ravana fell Down Ground
Kota Ravana Down Ground: राजस्थान के कोटा का दशहरा मेरा दुनियाभर में चर्चित है। आज 12 अक्टूबर को राहन दहन किया जाना है। इसके लिए शुक्रवार रात क्रेन की मदद से रावण को खड़ा किया जा रहा था, तभी क्रेन में बंधा पट्टा टूट जाने से 15 फीट की ऊंचाई से रावण का धड़ सर से अलग हो गया। पट्टा टूटने के कारण धड़ वहां बन रहे पंडाल पर गिर गया। पंडाल पर गिरने से उसमें बड़ा छेद हो गया। मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने बताया कि पुतले को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रावण बांस और रस्सी से ही बनाया गया है। कुछ बांस और रस्सियां टूटी है। इसे बनाने वाले कारीगर से दुरुस्त करवा रहे हैं। उस पर लगे कागज और कपड़े को दुरुस्त किया जा रहा है। समय से ही रावण फिर से स्टैंड पर खड़ा कर दिया जाएगा।

टल गया बड़ा हादसा 

बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय दशहरा मैदान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ऐसे में कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद रावण को दोबारा खड़ा करने का काम शुरू किया गया। गनीमत रही कि रावण को खड़ा करने के लिए बनाए गए पेड़े पर कोई मजदूर नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ये भी पढ़ेंः क्या मारा गया आदमखोर? उदयपुर में तेंदुए का किसान पर हमला, लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या

कोटा में 80 फीट का रावण

इस बार कोटा में 80 फीट का रावण बनाया गया है। इसके लिए दिल्ली से कलाकारों को बुलाया गया है। यहां आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग आते हैं। जिस समय पुतले का खड़ा किया जा रहा था, उस समय बारिश शुरू हो गई। बता दें कि कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले पहले ही खड़े किए जा चुके हैं। ये भी पढ़ेंः अमीरों की दुनिया में स्वागत है! अपार्टमेंट की शुरुआती कीमत 100 करोड़, देश का सबसे महंगा प्रोजेक्‍ट


Topics:

---विज्ञापन---