TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Kota News: घायल युवक को देख स्पीकर ओम बिड़ला ने रोका काफिला, एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

Kota News: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। शनिवार रात को एक कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान उन्होंने एक युवक को घायल देखा तो अपना काफिला रुकवा दिया। वह स्वंय गाड़ी से उतर कर युवक के पास पहुंचे और […]

Kota News: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। शनिवार रात को एक कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान उन्होंने एक युवक को घायल देखा तो अपना काफिला रुकवा दिया। वह स्वंय गाड़ी से उतर कर युवक के पास पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचवाया।

काफिले की एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

स्पीकर ओम बिड़ला कोटा के थेगड़ा इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान शिवपुरी धाम के पास एक युवक सड़क पर घायल पड़ा नजर आया। बाइक फिसलने से युवक घायल हो गया था। उसके सिर में चोट लगी थी। घायल युवक के सिर से खुन निकल रहा था। लोकसभा अध्यक्ष ने अपने काफिले में शामिल एंबुलेंस को बुलवाया। जिसमें मौजूद डाॅक्टर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्पीकर बिड़ला स्वंय मौजूद रहे। प्राथमिक उपचार के बाद स्पीकर केे काफिले की एंबुलेंस से ही उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।


Topics:

---विज्ञापन---