TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Jodhpur News: तस्कर की स्कूटी तलाशना पुलिस को पड़ा भारी, मारपीट कर फरार हुए बदमाश

Jodhpur News: जोधपुर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाश पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। मंगलवार रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को गांजा तस्कर की स्कूटी तलाश करना भारी पड़ गया। बदमाशों ने पुलिस के साथ मारपीट की और स्कूटी लेकर फरार हो गए। गुप्त सूचना के आधार पर […]

Jodhpur News: जोधपुर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाश पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। मंगलवार रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को गांजा तस्कर की स्कूटी तलाश करना भारी पड़ गया। बदमाशों ने पुलिस के साथ मारपीट की और स्कूटी लेकर फरार हो गए।

गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सेक्टर 11 के एक प्राइवेट हाॅस्पिटल के पास गांजा तस्कर भूपेंद्र बिश्नोई के पुत्र पप्पाराम के पास गांजा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पाराम बिश्नोई को 200 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्कूटी में गांजा रखे होने की बात बताई।

राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

पूछताछ में मिली सूचना के आधार पर पुलिस जैसे ही स्कूटी की जांच करने पहुंची तो वहां पहले से मौजूद 5 लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज किया है।


Topics:

---विज्ञापन---