TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया, जोधपुर का हिट एंड रन का वीडियो वायरल

राजस्थान के जोधपुर शहर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को टक्कर मार दी। बच्ची कई मीटर दूर जाकर गिरी, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा मंगलवार शाम का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हादसे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

लोकेश व्यास, जोधपुर राजस्थान के जोधपुर शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक कार चालक ने मां और बेटी को रौंदने का प्रयास किया। कार की चपेट में आई बच्ची उछलकर कई फुट दूर जाकर गिर गई। हादसे का वीडियो बुधवार सुबह वायरल हुआ है। हरकत में आई पुलिस ने रात में कार का पता लगाकर उसे बरामद कर लिया। चालक अभी फरार बताया जा रहा है। बुरी तरह घायल बच्ची का एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। इस बारे में फिलहाल केस दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है।

बच्ची की हालत गंभीर

एयरपोर्ट थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को एक कार चालक ने अरविंद नगर एयरपोर्ट क्षेत्र निवासी एक महिला और उसकी 5 साल की बच्ची जयश्री नवी को जोरदार टक्कर मारी और वाहन लेकर भाग गया। हालांकि मां नीचे गिरी और बच्ची कई फीट दूर उछलकर जा गिरी। हादसे के बाद काफी लोग जमा हो गए। बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चालक मौके से कार लेकर भाग गया था। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर उसकी पहचान की। इसके बाद कार को जब्त कर लिया गया है, वहीं, चालक की तलाश की जा रही है।

बाजार जा रही थी मां-बेटी

थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बच्ची के पिता का नाम हिमांशु गुर्जर है और फिलहाल केस दर्ज कराए जाने की कार्रवाई जारी है। मां-बेटी बाजार जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इधर, घटना को लेकर आज सुबह सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार चालक इतनी तेज गति से आया और मां-बेटी को चपेट में ले लिया। एकाएक हुई इस घटना से मां को भी सदमा लगा। हालांकि बाद में वह खुद को संभालने के साथ बच्ची को भी संभालती वीडियो में दिख रही है। यह भी पढ़ें:अमेरिकी M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, चीनी स्टील बुलेट; पहलगाम आतंकी हमले की जांच में अब तक क्या-क्या खुलासे? यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल


Topics:

---विज्ञापन---