TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Jhalawar News: एसीबी ने RAS दंपत्ति के ठिकानों पर की छापेमारी, मिली इतने करोड़ की संपत्ति

Jhalawar News: एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए महिला तहसीलदार और उसके उप रजिस्ट्रार पति के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसीबी को करोड़ों रूपए की संपति मिली। दोनों लंबे समय से एसीबी के रडार पर थे। मामले में जानकारी देते हुए एसीबी के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि झालावाड़ में […]

Jhalawar News: एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए महिला तहसीलदार और उसके उप रजिस्ट्रार पति के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसीबी को करोड़ों रूपए की संपति मिली। दोनों लंबे समय से एसीबी के रडार पर थे। मामले में जानकारी देते हुए एसीबी के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि झालावाड़ में सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार राय सिंह ने बताया कि दोनाें के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। इसी के चलते दोनों एसीबी के रडार पर थे। आरएएस दंपत्ति लंबे समय से झालावाड़ में पदस्थापित थे।

ऐसे प्रकाश में आया मामला

कुद दिन पहले झालरापाटन तहसील में भीलवाड़ा के एक व्यक्ति की खेत का पंजीयन किसी अन्य व्यक्ति के नाम से करने का मामला सामने आया था। मामले में झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह की भूमिका संदिग्ध थी।

छापेमारी में मिली ये संपत्ति

छापेमारी में एसीबी को जयपुर, उदयपुर और झालावाड़ में तीन आवासीय मकान और छह भूखंड, झालावाड़ में फार्म हाउस, कोटा के दरा में पुरानी हवेली, सोने के आभूषण, 44 हजार रूपए नगद, बैंक में 12 लाख की जमा राशि और 2 लाॅकर मिले हैं।


Topics:

---विज्ञापन---