TrendingugcT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘जिहाद के लिए युवाओं को बरगलाता था मौलवी’, राजस्थान में पकड़े ओसामा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Maulvi Osama shocking revelations: अफगानिस्तान के आतंकी संगठन के लिए पिछले चार साल से काम कर रहे मौलाना ओसामा को राजस्थान एटीएस ने जालौर से गिरफ्तार किया है. मौलाना ओसामा जालौर के सांचौर स्थित मजीद में मौलवी का काम करता था और जिहाद के लिए युवाओं को बरगलाता था.

Maulvi Osama shocking revelations: राजस्थान ATS ने सांचौर में गिरफ्तार किए गए मौलवी ओसामा उमस से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. ओसामा पिछले चार साल से अफगानिस्तान के आतंकी संगठन TTP (Tehreek-e-Taliban Pakistan) के टॉप कमांडरों के संपर्क में था. पूछताछ में सामने आया कि वह इंटरनेट कॉलिंग और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए आतंकी संगठन के सदस्यों से बातचीत करता था. सूत्रों के अनुसार, ओसामा स्थानीय स्तर पर युवाओं को संगठन से जोड़ने के प्रयास कर रहा था और पकड़े गए चार संदिग्धों पर भी आतंकी संगठन से जुड़ने का दबाव बना रहा था. हालांकि, प्राथमिक जांच में किसी तरह की फंडिंग या आर्थिक लेनदेन की पुष्टि नहीं हुई है.

चार जिलों में एक साथ छापेमारी

ATS, राजस्थान के आईजी विकास कुमार ने बताया कि ATS ने मामले में चार जिलों में एक साथ छापेमारी कर कुल पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है. टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि ओसामा के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और उसकी गतिविधियों के पीछे किस स्तर का नेटवर्क सक्रिय है. ATS ने फिलहाल ओसामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और डिजिटल डिवाइसेज़ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क के तार देश-विदेश में खंगाल रही हैं.

---विज्ञापन---

खुफिया एजेंसियों ने तीन संदिग्ध मौलवियों को लिया था हिरासत में

राजस्थान में आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) और सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने संयुक्त कार्रवाई कर जोधपुर, सांचौर और पीपाड़ में तीन संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया था.
जोधपुर के चौखा क्षेत्र पकड़े गए अयूब पुत्र गफ्फार के आतंकी संगठनों और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने के ठोस इनपुट मिले थे. मौके से टीम ने कई अहम दस्तावेज, मोबाइल, आतंकी साहित्य और चंदे की रसीदें जब्त की हैं. सांचौर के झेरडियावास इलाके में स्थित एक मदरसे पर भी छापा मारा और उस्मान नामक मौलवी को हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक, उस्मान पर अंतरराष्ट्रीय गैंग से फंडिंग और आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने के आरोप हैं.

---विज्ञापन---

पीपाड़ में तीसरी बड़ी कार्रवाई में एटीएस ने मसूद पुत्र अनवर को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि जोधपुर से अयूब की गिरफ्तारी के बाद मसूद अंडरग्राउंड हो गया था, लेकिन एटीएस ने ट्रैक कर उसे एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. मसूद से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज और विदेशी संपर्कों से जुड़ी जानकारी मिली है.


Topics:

---विज्ञापन---