जालौर से उत्तम गिरी की रिपोर्टः राजस्थान के जालौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें दंपति ने अपने 5 बच्चों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दंपति का आपस में किसी बात को लेकर मनमुटाव था जिसके चलते बच्चों के साथ दंपति ने नहर में कूदकर जान दे दी।
घटना स्थल पर पहुंचे आला अधिकारी
दरअसल मामला राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र का है जहां दंपति सहित पांच बच्चों के साथ नहर में गिरने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना पर जालौर कलेक्टर निशांत जैन जालौर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू भी मौके पर पहुंची।
इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही सांचौर एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं सूचना के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके पश्चात सर्वप्रथम एक बालक का शव नहर से बाहर निकाला। इसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दंपति सहित पांच बच्चों के शव नहर से बाहर निकाले गए।
औरपढ़िए –Noida: हाउसिंग सोसायटी के पीछे मिली युवक की लाश, गुस्साए परिवार वालों ने कर दिया ये काम
गोताखोरों की मदद से शव निकाले बाहर
इधर एक साथ दंपति व पांच बच्चों के नहर में कूदने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी लोगों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जो कि एक दूसरे से बंधे हुए मिले हैं।
सांचौर थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के अनुसार जानवी ग्राम पंचायत गलीफा गांव के शंकर लाल कोली ने अपनी पत्नी बादली तीन बेटियों व दो बेटों के साथ अपने ही घर से 20 किलोमीटर दूर सीधेश्वर गांव की सरहद में नर्मदा ने की मुख्य कैनाल में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की और शवों को बाहर निकाला।
औरपढ़िए –प्रदेशसेजुड़ीअन्यबड़ीख़बरेंयहाँपढ़ें