Rajasthan News: कुछ दिन पहले ही राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। अब फिर सरकारी स्कूल की बदहाली सामने आई है। राजस्थान के जैसलमेर के पूनम नगर के सरकारी स्कूल में सोमवार को मेन गेट गिर गया। इसमें दबकर 9 साल के मासूम अरबाज खान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी हुई थी। बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे में एक टीचर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल टीचर को राजकीय जवाहर अस्पताल रेफर किया गया।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया। लोगों में गुस्सा उमड़ आया। गुस्साए लोगों बच्चे का शव लेकर परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, तहसीलदार महावीर प्रसाद, एसडीएम भी घटनास्थल पर गए। लोगों ने बताया कि स्कूल का मेन गेट जर्जर हालत में था। कई बार इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।