Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जयपुर में सोफिया स्कूल ने छात्रों को होली के रंग लाने पर रोक लगाई, शिक्षामंत्री बोले- ‘CBSE में शिकायत करेंगे’

Jaipur school Holi controversy: राजस्थान के जयपुर स्थित सोफिया स्कूल ने छात्रों को होली के रंग स्कूल लाने पर रोक लगाई है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि यह आदेश छात्रों को सुरक्षित माहौल देने के लिए दिया गया है।

Jaipur Sophia School Holi Ban
Jaipur Sophia School Holi Ban: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोफिया स्कूल में होली के दौरान छात्रों को गुलाल या रंग न लाने के निर्देश पर बवाल हो गया है। इसके पीछे स्कूल प्रशासन ने सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाए रखने को वजह बताया है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह आदेश सांप्रदायिक है। इसको दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड को शिकायत की जाएगी। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को भेजे मैसेज में कहा कि होली के त्योहार पर हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि वे होली के रंग स्कूल में न लाएं। यह कदम सभी छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। यदि किसी छात्र या छात्रा के पास होली का रंग मिला तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। ये भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में कई विभागों से जुड़े होंगे सवाल-जवाब; पेश होंगे अहम बिल

आदेश धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है

स्कूल प्रशासन का यह मैसेज वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह निर्देश सांप्रदायिक है। उन्होंने कहा कि होली हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है। इसे रोकना गलत है। स्कूल के इस फैसले के खिलाफ हम सीबीएसई में शिकायत करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल का यह आदेश धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह फैसला परीक्षाओं के दौरान अनुशासन और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। न कि किसी की धार्मिक भावना को आहत करने के लिए उठाया गया है। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इस फैसले को व्यावहारिक मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला बता रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें सीबीएसई के आदेश पर टिकी हैं। ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक रफीक खान कौन? जिन्हें BJP विधायक ने कहा ‘पाकिस्तानी’


Topics:

---विज्ञापन---