TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Jaipur: सीपी जोशी की चलती नहीं तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष क्यों बनाया, डोटासरा बोले- ‘डींगे हांकने की बजाय चूरू पर ध्यान दें राठौड़’

Jaipur: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्हाेंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब और कर्नाटक मोदी के चेहरे पर लड़ी थी वहां दुर्गति हुई। चुनाव आ चुके हैं लेकिन बीजेपी अभी तक राजस्थान में अपना सीएम फेस तय […]

Jaipur: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्हाेंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पंजाब और कर्नाटक मोदी के चेहरे पर लड़ी थी वहां दुर्गति हुई। चुनाव आ चुके हैं लेकिन बीजेपी अभी तक राजस्थान में अपना सीएम फेस तय नहीं कर पाई है। बार-बार कहते हैं कि मोदी जी हमारा चेहरा होंगे।

बीजेपी संगठन पुरी तरह निष्क्रिय

डोटासरा ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बीजेपी संगठन के कार्यक्रमों की घोषणा कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी है, उसके बाद में एक भी कार्यक्रम संगठन ने जारी नहीं किया। बीजेपी से यह पूछना चाहता हूं जब सीपी जोशी की इतनी चलती नहीं तो उन्हें प्रदेशाध्यक्ष क्यों बनाया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हावी हैं बीजेपी संगठन को कोई काम ही नहीं है। बीजेपी संगठन पूरी तरह निष्क्रिय हो गया है।

अपने आप को ओबीसी का हितैषी बताती हैं पार्टी

डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष 5 लाख लोगों के साथ सचिवालय घेराव की घोषणा कर रहे थे। पिछली बार के प्रदर्शन में भी 1500 लोग इकट्ठा हुए थे। इनके कहने पर आता कौन है, आप देखिए इनके संगठन की क्या दुर्गति कर रखी है। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी वाले बार-बार अपने आप को ओबीसी का हितैषी बताते हैं, लेकिन ओबीसी के प्रदेशाध्यक्ष को हटाकर जनरल का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। हम लोग 36 कौम की बात करते हैं। बीजेवी वाले वोट लेने के लिए किसी वर्ग विशेष की बात करके फिर उसी वर्ग विशेष के साथ अन्याय अत्याचार करते हैं।

डींगे हांकने की बजाय चूरू पर ध्यान दें राठौड़

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राठौड़ डींगे हांकने की जगह चूरू पर ध्यान देना चाहिए। मैं पहले भी कह चुका हूं कि राठौड़ चूरू से चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि हम कहीं टिक नहीं पा रहे हैं, क्योंकि हमें पता है कि हमारा लीडर कौन होगा। बीजेपी वाले जनता के बीच जाएंगे तो जनता जवाब मांगेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सहकारी बैंको का किसानों को पूरा कर्जा माफ हुआ। कमर्शियल बैंक केंद्र सरकार के अधीन हैं, इन बैंकों से कर्ज लेने वाले किसानों को राहत देने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है। डोटासरा ने अग्निपथ स्कीम पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम लाकर सेना मे भर्ती होने के 4 साल बाद ही निकालने का प्रावधान कर दिया। इसकी सबसे ज्यादा मार किसान परिवारों के बच्चों पर ही पड़ी है।

बीजेपी ने किसान के बेटों को डराया

डोटासरा ने आगे कहा कि अग्निपथ स्कीम का युवाओं ने जमकर विरोध किया। विरोध कर रहे युवाओं को बीजेपी सरकार ने धमकाया कि इसका विरोध करने वालों को सेना समेत कहीं नौकरी नहीं दी जाएगी। ऐसा कहकर किसान के बेटों को दबाया, डराया, धमकाया। इसके खिलाफ किसानों में आक्रोश है। इसलिए बीजेपी वाले झुंझुनू में जाए तो सोच समझकर जाएं वहां का किसान बहुत आक्रोशित हैं।


Topics: