Jaipur News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि मैं भी एक मां हूं। सभी विद्यार्थियों से सलाह है कि आप कभी सीखना बंद न करें। दुनिया में हो रहे परिवर्तनों से कदमताल करने के लिए यह जरूरी है कि अपने ज्ञान और कौशल का लगातार विस्तार करें।
और पढ़िए –Jodhpur News: पाकिस्तान और श्रीलंका की राह पर राजस्थान, बजट सिर्फ चुनावी लाॅलीपोप: गजेंद्र सिंह शेखावत
युवाओं के कारण हुए बड़े बदलाव
पूर्व सीएम ने कहा कि युवा नए अनुभवों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी शैक्षणिक माहौल छोड़कर नई दुनिया में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अधिकतर लोगों की जनसख्या 35 वर्ष से भी कम आयु की है। इन युवाओं की बदौलत ही पिछले एक दशक में कई बड़े बदलाव हुए हैं। न्यू इंडिया का सपना भी साकार होने वाला है।
और पढ़िए –सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार ने की बात
युवा अपने पैशन को करें पूरा
उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो भाग्यशाली हैं। मैं उन बच्चों का दर्द समझ सकती हूं, जो रीट की परीक्षा में छले गए। उन्होंने कहा कि युवा अपने पैशन को पूरा करें। नई चुनौतियों की तलाश करें।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें