TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Jaipur News: 23 जून से शुरु होंगे राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक, खेल राज्य मंत्री ने किया रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ

Jaipur News: खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को कहा कि 23 जून से प्रदेश भर में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ होगा। चांदना ने शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज […]

Jaipur News: खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को कहा कि 23 जून से प्रदेश भर में राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ होगा। चांदना ने शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज से सामूहिक तथा व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा।

4 स्तरों पर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

इस अवसर पर आयोजित वार्ता को सम्बोधित करते हुए चांदना ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था जबकि इस वर्ष शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ का बजट रखा गया है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस (23 जून) से खेलों का शुभारम्भ होगा जबकि अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को इन खेलों का समापन होगा। और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने जयपुर में महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड शहरी ओलंपिक खेलों में तीन स्तरों पर एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी ओलंपिक के लिए गत दिनों हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान लगभग 9.50 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था। लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरी ओलंपिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पुन शुरु की जाएगी।

ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख लोगों ने लिया था हिस्सा

चांदना ने कहा कि पिछले वर्ष हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल युवाओं के साथ ही सभी आयु वर्ग में लोकप्रिय रहे। पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लगभग 30 लाख लोगों ने भागीदारी की थी जबकि इस वर्ष यह संख्या दोगुनी तक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों का ही परिणाम है कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 48 पदक जीते जो पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 4 गुना हैं।

प्रदेश में खेलों के प्रति बदल रहा माहौल

चांदना ने कहा कि राजस्थान इन खेलों में अपना प्रदर्शन लगातार सुधारते हुए देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और आगामी समय में प्रदेश अव्वल होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की नर्सरी है जिससे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है। और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: महंगाई से राहत के लिए कैंपों में लगी कतारें, जयपुर में जारी हुए 2 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे। साथ ही, उन्होंने समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं आमजन से भी अधिकाधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।

7 प्रकार के खेलों का होगा आयोजन

खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस वर्ष दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे। राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.) (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी। इसी प्रकार राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), रस्साकस्सी (बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---