Jaipur News: बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस हिरासत में लेने के बाद तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि वीरांगनाओं से मिलने जा रहे किरोड़ीलाल को पुलिस ने सामोद थाने के बाहर हिरासत में ले लिया था। किरोड़ी समर्थकों का आरोप है कि सांसद के साथ पुलिस ने बदसलूकी की।
राठौड़ बोले- बीजेपी करेगी आंदोलन
वहीं, दूसरी तरफ हिरासत में लेने की सूचना मिलने के बाद राजेंद्र राठौड़ सांसद से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। राठौड़ ने कहा कि समर्थकों को हिरासत में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी अब इस पूरे मामले को लेकर आंदोलन करेगी। कल जयपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि किरोड़ीलाल वीरांगनाओं के रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने की मांग कर रहे हैं।
वीरांगनाओं से सरकार इतना क्यों डर रही?
इससे पहले समर्थकों की गिरफ्तारी की सूचना पर बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल थाने पहुंचे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार को 3 वीरांगनाओं से इतना डर क्यों है कि पुलिस ने रातोंरात उन्हें उठा लिया। पता नहीं उन्हें कहां लेकर गए हैं? वीरांगनाएं मुख्यमंत्री जी से मिलने की गुहार ही तो लगा रही है। मिलकर उनकी बात सुनने से मुख्यमंत्री जी इतना क्यों घबरा रहे हैं?