Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप अभियान का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के सफल आयोजन के लिए जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों में प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
शिविरों के लिए राजस्व अधिकारियों को दिये गए लक्ष्य
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा सहित जिले के तमाम राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें