TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Jaipur News: 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप, सीएम गहलोत के निर्देश पर जयपुर कलेक्टर ने बैठक कर दिये निर्देश

Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप अभियान का […]

Jaipur News: सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप अभियान का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के सफल आयोजन के लिए जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों में प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

शिविरों के लिए राजस्व अधिकारियों को दिये गए लक्ष्य

कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को महंगाई राहत कैंप में ज्यादा से लाभार्थियों के पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 2 दिवसीय महंगाई राहत कैंप का आयोजन होगाए जिसमें आमजन को राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का फायदा मिलेगा। और पढ़िए – Rajasthan News: सीएम गहलोत आज 1763 नवनियुक्त चिकित्सकों को दिलायेंगे शपथ, राजहैल्थ पोर्टल का करेंगे लोकार्पण

शिविरों में होंगे ये कार्य

प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में नामांतरण, खातेदारी, तरमीम, भू उपयोग परिवर्तन सहित जनता से जुड़े अन्य जरूरी कार्यों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। और पढ़िए – Jaipur News: खान सुरक्षा मानकों के प्रति सरकार गंभीर, 39 हजार 553 सुरक्षा उपकरणों का करवाया वितरण

बैठक में ये रहें मौजूद

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) अशोक कुमार शर्मा सहित जिले के तमाम राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---