TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Jaipur Hit and Run Case: आरोपी ड्राइवर कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा

जयपुर हिट एंड रन मामले में आज पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी उस्मान को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी जिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष हैं। पार्टी ने मंगलवार सुबह उसे निकाल दिया है। इस बीच लोगों ने थाने का घेराव कर लिया है।

Jaipur Hit and Run Case
जयपुर में सोमवार रात एसयूवी कार ने 9 लोगों को रौंद दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक उस्मान खान को अरेस्ट कर लिया है। उस्मान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है। जिसे पार्टी ने मंगलवार सुबह ही पद से हटा दिया है। बता दें कि उस्मान ने नाहरगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात को भीड़ वाले इलाके में 7 किलोमीटर तक नशे में एसयूवी दौड़ाई। इस दौरान 9 लोगों को कुचल दिया गया था। घटना में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोगों का अभी भी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।

हादसे में 3 की मौत 6 घायल

वहीं अब इस मामले को लेकर अब लोग सुबह से ही नाहरगढ़ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे प्रशासन ने मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हादसे में शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह, ममता कंवर और अवधेश की इलाज के दौरान हाॅस्पिटल में मौत हो गई। जबकि मोहम्मद जलालुद्दीन, मोनेश सोनी, दीपिका सैनी, विजय नारायण, जेबुनिशा, अंशिका घायल हो गए। ये भी पढ़ेंः Hit and Run Case: जयपुर में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर, 2 की मौत, 6 से ज्यादा घायल

कांग्रेस से जुड़ा था आरोपी

मामले में एडिशनल डीसीपी नाॅर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान खान सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर की राणा काॅलोनी का रहने वाला है। उस्मान लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा था। उसकी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में पलंग बनाने की फैक्ट्री है। वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा है। वहीं मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना दुखदायी है। अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलना चाहिए। ये भी पढ़ेंः टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर BJP नेता के गंगाजल छिड़कने पर विवाद, अशोक गहलोत ने उठाए ये सवाल


Topics:

---विज्ञापन---