TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Rajasthan News: राज्य के शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने की कोशिश में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उनसे मुलाकात करने जन सुनवाई के दौरान आया था। तब उस समय मंत्री रामगढ़ बांध जाने की तैयारी कर रहे थे। पूरा मामला क्या है, जानें।

BJP Minister Madan Dilawar Bribery Case
BJP Minister Madan Dilawar Bribery Case: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को रिश्वत देने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। खुद मंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया और आरोपी को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। मंत्री दिलावर के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति उनसे मुलाकात करने जन सुनवाई के दौरान सुबह करीब 8 बजे आया था। आरोपी ने मंत्री को एप्लीकेशन और एक फाइल भी दी, जिसके साथ एक लिफाफा भी था। उस समय मंत्री रामगढ़ बांध जाने की तैयारी कर रहे थे।

लिफाफे में करीब 5000 रुपये रखे थे 

मंत्री ने बताया कि जब वह व्यक्ति बाहर निकला, तो उनके फोटोग्राफर ने बताया कि लिफाफे में करीब 5000 रुपये रखे हैं। यह राशि कथित तौर पर रिश्वत के रूप में दी गई थी। मदन दिलावर ने कहा कि मैं 36 साल से राजनीति में हूं और तीसरी बार मंत्री बना हूं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी ने मुझे रिश्वत देने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि शायद आरोपी ने सोचा कि मंत्री पैसे लेकर काम करते हैं, जबकि उसके आवेदन पर हस्ताक्षर तक नहीं थे।

मंत्री ने लिफाफा पुलिस को सौंपा 

मंत्री ने लिफाफा पुलिस को सौंप दिया और कहा कि इस घटना से दुख हुआ है कि आज भी लोग सिस्टम के बारे में ऐसी सोच रखते हैं। हालांकि, दिलावर ने यह भी कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि यह उन्हें फंसाने की कोई साजिश थी या फिर कोई और मकसद था।

कौन है आरोपी टीचर?

आरोपी का नाम चंद्रकांत वैष्णव है, जो बांसवाड़ा के गवर्नमेंट हाईयर प्राइमरी स्कूल बुधा में टीचर है। बुक राइटिंग का काम राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च और ट्रेनिंग (RSCERT) करती है। उसी राइटिंग प्रोग्राम में यह खुद को शामिल करवाना चाहता है। ये भी पढ़ें-  Rajasthan: गर्भवती महिला की कर दी नसबंदी, तबीयत बिगड़ी तो खुली पोल, CHC में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही


Topics:

---विज्ञापन---